Women's Asia Cup 2022 INDW vs SLW Final महिला एशिया कप 2022 INDW बनाम SLW फाइनल
image credit google
KS News
महिला एशिया कप टी20 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
image credit google
KS News
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिससे यह संकेत मिलता है कि श्रीलंकाई टीम भारतीय महिला टीम के लिए बड़े रन का लक्ष्य तय करने वाली है।
टीम - हरमनप्रीत कौर(c), शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना, जेमिमा रोड्रिग्स, डायलन हेमलता, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़।
image credit google
KS News
महिला टी20 एशिया कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है , जिसमे श्रीलंकाई टीम का स्कोर अब तक काफी कमजोर रहा है 38/8 over 14.2/20 अब तक ।
image credit google
KS News
भारत महिला टीम कि तरफ से दिप्ति ने अपने 4 ओवर मे मात्र 7 रन दिये ओर स्नेहा राणा ने अपने 4 ओवर मे 13 देकर 1 विकेट लिया है । score- 44/9 over- 16.3
image credit google
KS News
अब तक रेनुका सिन्ह ने 3 ओवर मे 5 रन दे कर 3 विकेट झटक लिये | भारत महिला टीम ने बहुत अच्छा प्र्दर्शन कर रही है । score - 50/9, over - 18 अब तक |
image credit google
KS News
पहले बल्लेबाजी करने उतरी महिला श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और केवल 65 /9 रन बनाकर भारतीय महिला टीम के सामने 66 रनों का लक्ष्य रखा.