जाने सर्दी मे जुखाम बुखार खांसी वह अन्य रोगों में तुलसी के 10 महत्वपूर्ण औषधीय उपयोग ।  सर्दी से बचाने वाली हर घर में आसानी से प्राप्त होने वाली रामबाण औषधि है तुलसी

खेती समाचार

 मलेरिया बुखार है वायरल बुखार में इसका उपयोग काफी लाभदायक होता है यह होने पर हमें 3-4 काली मिर्च 8-10 तुलसी के पत्ते लेने हैं काली मिर्ची वह तुलसी के पत्तों को चाय की भांति उबालकर इस पेय पदार्थ को दिन में दो बार उपयोग में लाना है

खेती समाचार

नजला जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए हमें 200 ग्राम तुलसी पत्र लेने हैं वह 100 ग्राम काली मिर्च तथा 100 ग्राम जायफल चूर्ण इन तीनों को मिलाकर इसमें थोड़ा पानी डालकर पीसना है फिर इसकी छोटी गोलियां बना लेवे फिर 22 गोलियां सुबह शाम को पानी के साथ 15 दिनों तक उपयोग में लाने है

खेती समाचार

कई बार देखा जाता है कि घरों में बच्चे गए सामान्य सदस्यों को बार-बार जुखाम लगने की स्थिति बनी रहती है यह कम रोग प्रतिरोधक क्षमता के लक्षण होते हैं ऐसी स्थिति में 5 तुलसी पत्र के साथ आधा चम्मच सोंठ चूर्ण मिलाकर 7 दिनों तक सेवन करें यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लाभकारी रहेगा  

खेती समाचार

काफी लंबे समय तक जुखाम रह जाता है जिसे पुराना जुखाम आदि कहते हैं ऐसी स्थिति में तुलसी के रस को नाक में डालना चाहिए यह पुराने जुकाम में काफी फायदेमंद रहता है 

खेती समाचार

सम्मानित बड़े बुजुर्गों में सांस फूलने वह बच्चों में श्वास नली में सूजन आ जाती है तथा खांसी वह गले की सूजन को दूर करने के लिए तुलसी के 5 पत्तों का रस वह एक चम्मच शहद को मिलाकर उसको उंगली द्वारा चाटने पर इन समस्याओं से राहत मिलती है 

खेती समाचार

पेट दर्द होने की स्थिति में एक चम्मच तुलसी रस एक चम्मच अदरक का रस वह 5 ग्राम गुड मिलाकर पीने से पेट दर्द में आश्चर्यजनक फायदा प्राप्त होता है  

खेती समाचार

हमारे यहां बड़े बुजुर्गों के भोजन के पश्चात आसरा वह पेट दर्द की अक्सर समस्याएं रहती है इन से निजात पाने के लिए हमें 57 तुलसी के पत्ते एक गिलास पानी में उबालकर छोटा आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाकर पीने से आफरा वह पेट दर्द की समस्या दूर हो जाती है  

खेती समाचार

हमें प्रतिदिन अपनी दैनिक क्रिया में नित्य प्रातः खाली पेट एक तुलसी पत्र सेवन करना चाहिए जिससे हमारी नाड़ी तंत्र को मजबूती मिलती है और हमारी याददाश्त बढ़ती है    

खेती समाचार