क्या है ग्रीनहाउस खेती जाने इसके फायदे |  ग्रीनहाउस खेती कैसे शुरु करे | ग्रीनहाउस खेती के लिये सब्सिडी कितनी है । 

 ग्रीनहाउस खेती एक ऐसी तकनीक है जिसमे फसल को सुरंक्षित किया जाता है ओर इस विधि मे फसलो की रक्षा करने और उन्हें कीटों के साथ-साथ बीमारियों से मुक्त रखने  मे मदद करता है ।

ग्रीनहाउस खेती क्या है ? 

ग्रीनहाउस खेती कि शुरुआत करने से पहले आप पहले योजना बनाकर अपने आस पास ग्रीनहाउस फॉर्म को बारीकी से समझ ले ओर अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र पर जा के प्रशिक्षण ले ।

ग्रीनहाउस खेती कैसे शुरु करे  

इसके लिये भारत सरकार ग्रीनहाउस खेती के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। सब्सिडी राशि खेती की पूरी लागत के 50-60% के बीच प्राप्त होती है । 

ग्रीनहाउस खेती के लिये सब्सिडी 

ग्रीनहाउस खेती से बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद प्राप्त किए जा सकते हैं जो  उपयुक्त नियंत्रित वातावरण में उगाए जाते हैं। बहारी कीट ओर रोगो से फसल की सुरक्षा होती है ।  

ग्रीनहाउस खेती के लाभ 

हाई-टेक ग्रीनहाउस अत्याधुनिक जलवायु नियन्त्रित सुविधा, प्रकाश,  उन्नत वेंटिलेशन । हवादार पॉली हाउस मे संरचनाओं में सिंचाई एवं सभी अन्य सभी कार्य मैन्युअल रूप से  

 ग्रीनहाउस खेती की कुछ सरचनाए 

पत्तागोभी, मटर, चुकन्दर, टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा, फूलगोभी, ब्रोकोली, चुकन्दर, मिर्च,करेला, बैंगन, स्कैवश, भिंडी,मिर्च, लौकी,  शलगम, मूली, अदरक एवं तोरई आदि

ग्रीनहाउस खेती के लिये प्र्मुख सब्जियां 

जरबेरा, बिगोनिया,  गुलदाउदी, ऑर्किड्स, फॅर्न, फ्रेशिया, एन्थोरियम, ग्लेडिओलस,गुलाब, लिली, रसकस, गनीगोजैन्घास, एल्सट्रोनेटिया एवं डेजी आदि 

ग्रीनहाउस खेती के लिये प्र्मुख फूल

आलू बुखारा, पपीता, स्ट्राबेरी, अंगूर, केला,  सिट्रस,  आडू एवं खुमानी आदि

ग्रीनहाउस खेती के लिये प्र्मुख फल