गेहु कि फसल को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले मुख्य रोग भूरा, पीला, काला रतुआ, छब्वा, चूर्णिल आसिता करनाल बंट, फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट इत्यादि है।
खेती समाचार
भूरा रतुआ :
गेहूं की पत्ती रतुआ के नाम से भी जाना जाता है। यह मुख्यत: पत्तियों पर विकसित होता है। जहां पर यह छोटे-छोटे भूरे रंग की फुंसी के समान गोल, बिखरे हुए पश्च्यूल का निर्माण करता है।
भूरा रतुआ :
उपाय - धब्बे दिखाई देने पर 0.1 प्रतिशत प्रोपीकोनेजोल (टिल्ट 25 ईसी) का एक या दो बार पत्तियों पर छिड़काव करें।अपने नजदीकी किसान सेवा केन्द्र पर भी जानकारी जरुर प्राप्त करे ।
खेती समाचार
गेहूं का करनाल बंट रोग
लक्षण - इस रोग से दानों के अंदर काला चूर्ण बन जाता है तथा अंकुरण क्षमता कम हो जाती है।
खेती समाचार
उपाय - इस रोग कि रोकथाम के लिए बीज को थाइरम 2.5 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित कर बोयें। उन्नत प्रतिरोधी किस्मों का उपयोग करें।
खेती समाचार
चूर्णिल आसिता
लक्षण - इस रोग से पत्तियों की उपरी स्थ पर गेहूं के आटे के रंग के सफेद धब्बे पड़ जाते हैं जो कि उपयुक्त परिस्थितियां होने पर बालियों तक पहुंच जाते हैं।
खेती समाचार
चूर्णिल आसिता
उपाय - रोग के संक्रमन से डेन बनने की अवस्था तक 0.1 प्रतिशत प्रोपिकोनेजोल (टिल्ट 25 ईसी) का पत्तियों पर छिड़काव करें। छायादार खेत में गेहूं की बुआई न करें।
खेती समाचार
चूर्णिल आसिता
तना रतुआ या काला रतुआ रोग
लक्षण - यह रोग अक्सर 20 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक तापमान पर फैलता है। इस रोग के लक्षण तने तथा पत्तियों पर चाकलेट रंग जैसा काला हो जाता है।
खेती समाचार
चूर्णिल आसिता
उपाय - खेती समाचार वेब साईट पर जाये ।
गेहूं में लगने वाले रोग एवं इनके नियंत्रण के उपाय क्या क्या है इसकी पूरी जानकारी यहाँ विस्तार से बताएँगे।