PM Kusum Yojana | पीएम कुसुम योजना

दोस्तो को भेजे

(PM Kusum Yojana)पीएम कुसुम योजना : सोलर पम्प पर मिलेंगी 90% सब्सिडी

pm kusum yojana

 

सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली वह आर्थिक लाभ देने के लिए (PM Kusum Yojana) पीएम कुसुम योजना लेकर आइए जिसके तहत किसानों को सोलर पंप सेट लगाने पर सरकार 90% तक सब्सिडी प्रदान करेगी यानी किसान को 10 % ही देना होगा 90% अनुदान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा ।

पीएम कुसुम योजना का लाभ कैसे मिलेगा

(PM Kusum Yojana)पीएम कुसुम योजना के तहत किसान सोलर पंप अपने खेतों में लगवा सकता है जिसके तहत किसान को बिजली की समस्या नहीं रहेगी वह जब चाहे अपने खेत में पानी लगा सकता है।किसान इस योजना के तहत किसान की 10% की लागत आएगी हम आपको बता दें सरकार अब तक तीन करोड़ पंपसेट लगवा चुकी है सरकार का कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट लगवाने पर जोर है जिससे किसानों को आर्थिक और पिछली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके  ।

पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य भारत में किसानों के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है तथा साथ ही में गीत जीवाश्म इंधन स्रोतों से विद्युत शक्ति की स्थापित क्षमता को 2030 तक 40 परसेंट तक बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता का सम्मान करना जो कि राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान के हिस्से के रूप में है ।

कुसुम योजना के लिय आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • घोषणा पत्र जमाबंदी
  • यदि आप राजस्थान में है कि जन आधार कार्ड( बैंक पासबुक अपडेट)
  • नक्शा (पटवारी द्वारा जारी)

कुसुम योजना के लिये आवेदन कैसे करे : 

कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :आप(PM Kusum Yojana) पीएम कुसुम योजना या के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के लिए आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर अथवा ईमित्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अन्य जानकारी : सोलर पम्प योजना –

सोलर पंप सेट लगाने पर सरकार 90% तक सब्सिडी प्रदान करेगी यानी किसान को 10 % ही देना होगा 90% अनुदान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा ।किसान इस योजना के तहत किसान की 10% की लागत आएगी हम आपको बता दें सरकार अब तक तीन करोड़ पंपसेट लगवा चुकी है सरकार का कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट लगवाने पर जोर है जिससे किसानों को आर्थिक और पिछली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके  ।

 

official website

pm kisan saman nidhi yojana

read more

जैविक खेती योजना राजस्थान 

किसान कर्ज माफी योजना 


दोस्तो को भेजे

Leave a comment

एक पत्रकार की कहानी जो एक मुसीबत में पड़ जाती है | U Turn movie सरसों की उन्नत खेती के लिये किसान करे ये काम जिससे होगी बम्पर पैदावार Corona Virus Latest News 2022-23 सर्दियों में कौन सी सब्जी खाएं | जानें ठंड के दिनों की सब्जियां 2023 गेहु कि फसल को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले मुख्य रोग 2023