पिस्ता की खेती । पिस्ता की खेती के लिये उपयुक्त जलवायु | Pistachio Farming
पिस्ता की खेती से करोडो का मुनाफा | Pistachio Farming
पिस्ता की खेती जलवायु
इसके लिये जलवायु महत्वपुर्ण स्थान रखती है , उष्ण और समशीतोष्ण जलवायु को उपयुक्त माना जाता हैं. इसकी खेती के गर्मी के मौसम की ज्यादा जरूरत होती है । ये कम वर्षा मे भी आसानी से अच्छी पैदावार दे सकते है । पिस्ता की खेती से करोडो का मुनाफा | Pistachio Farming
मिट्टी
पिस्ता की खेती के भूमि में जल भराव नही होना चाहिए, रेतीली दोमट भुमी,वैसे पिस्ता की खेती के लिये सभी तरह कि भुमी मे खेती कि जा सकती है ।
पिस्ता की खेती उन्नत किस्में
भारत मे इसकी उन्नत किस्में पीटर,चिकु केरमन,जॉली ओर रेड अलेप्पो जैसी विदेशी किस्मे के पौधे को उगाया गया है जिसकी लम्बाई 30 फिट तक होती है ।
खेत की तैयारी
पिस्ता की खेती के लिये खेत की अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिये ओर खेत को कुछ दिनो तक खुला छोड दे । पाटा लगा कर समतल कर दे । पिस्ता की खेती मे पौधो को खेत में गड्डे बनाकर लगाया जाता है एक मीटर चौड़े और दो से ढाई फिट गहरे आकार के गड्डे ओर गड्डे से गड्डे कि दुरी लगभग 5 से 6 मीटर की दूरी होनी चाहिए.
पौध तैयार करना
पिस्ता की पौध नर्सरी में रूटस्टॉक के माध्यम से तैयार किया जाता है. इसके अलावा ग्राफ्टिंग या कलम रोपण के माध्यम से भी तैयार कर सकते हैं.
पौधो कि सिंचाई
पौधों गर्मियों के मौसम में सप्ताह में 1 बार और सर्दियों में 15 से 20 दिन के अंतराल में पानी देना अच्छा होता है । पौध जब एक वृक्ष की तरह दिखाई देने लग जाते हैं, तब इन्हें पूरे साल भर में 5 से 6 सिंचाई की जरूरत होती है ।
पिस्ता की खेती के लिये खाद
गड्डों की तैयारी के वक्त जैविक खाद के रूप में 15 किलो गोबर की खाद और लगभग 200 से 300 ग्राम रासायनिक उर्वरक दोनों को मिट्टी में अच्छे से मिलाकर गड्डों में भर दें. और गड्डों की सिंचाई कर दें.
पिस्ता कि तुडाई
पिस्ता के पौधे खेत में लगाने के 6 साल बाद पैदावार देना शुरू कर देते हैं. लेकिन अच्छी तरह पैदावार 10 से 12 साल बाद देना शुरू करते हैं. इसके फलों का छिलका फलों के पकने के दौरान उतरने लग जाता हैं.
पिस्ता कि खेती मे लाभ
पिस्ता के एक पौधे से एक बार में लगभग 8 किलो के आसपास पैदावार प्राप्त होती है. जिसका बाज़ार भाव 750 से 1500 रूपये प्रति किलो तक पाया जाता है किसान भाई कि कमाई अच्छी होती है ।
गेहूं मे बम्पर पैदावार के लिये महत्वपुर्ण जानकारी । गेहूं की खेती
pista ke podhe milnege kha par
ये आप अपने नजदीक स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते है।