शलजम की खेती मे 10 बातो का रखे ध्यान । शलजम की खेती कैसे करे

दोस्तो को भेजे

शलजम की खेती कैसे करे

शलजम की खेती मे 10 बातो का रखे ध्यान । शलजम की खेती कैसे करे

शलजम की खेती मे 10 बातो का रखे ध्यान । शलजम की खेती कैसे करे

शलजम की खेती का बुवाई का समय

उचित समय मैदानी क्षेत्र में सितम्बर से अक्टूबर एंव पहाड़ी इलाकों में अगस्त से अक्टूबर

शलजम की खेती मे उपयुक्त जलवायु

शलजम की खेती के उपयुक्त तापमान 12°Cसे 30 °C तक एंव वर्षा 200 से 400cm तक अच्छी रहती है ।

शलजम की उन्नत किस्मे

पूसा कंचन, शलजम एल- 1, लाल 4, सफेद 4, पंजाब सफेद 4, गोल्डन,ptw-ग्लोब, स्नोबल, पूसा चन्द्रमा, पूसा स्वर्णिम, आदि प्रमुख है।

खेती योग्य भुमी

दोमट मिट्टी, भुरभुरी मिट्टी जिसमें जैविक तत्व अच्छी मात्रा में हो एंव अच्छी पैदावार के ph मान 5.5 से 6.8 अच्छा होता है ।

शलजम के लिये सिंचाई

शलजम को हल्की सिंचाई की जरूरत होती है इसको हल्की सिंचाई की आवश्यकता होती है एंव जलवायु के अनुसार, बाकी की सिंचाइ करे ।

श्लजम की खेती के लिये बीज दर

बुवाई के लिए 3 से 4 किलोग्राम बीज दर प्रति हेक्टेयर के लिए पर्याप्त होते हैं।

रोग व उनका निवारण

इसमे मुख्यत जड़ गलन मिलता है जिसके लिये बिजाई से पहले थीरम 3 ग्राम/किलो बीजों का उपचार करें।

खेत की तैयारी

खेत की तैयारी के समय निराई गुडाई करे ओर मेड बना ले , मिट्टी में गोबर की खाद अच्छी तरह मिलायें ।

 

 

खेती समाचार 2022

रोजगार समाचार 2022


दोस्तो को भेजे

Leave a comment

एक पत्रकार की कहानी जो एक मुसीबत में पड़ जाती है | U Turn movie सरसों की उन्नत खेती के लिये किसान करे ये काम जिससे होगी बम्पर पैदावार Corona Virus Latest News 2022-23 सर्दियों में कौन सी सब्जी खाएं | जानें ठंड के दिनों की सब्जियां 2023 गेहु कि फसल को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले मुख्य रोग 2023