किसान इस प्रकार देखे अपने खेत की जमाबंधी । रिकोर्ड घर बैठे

दोस्तो को भेजे

इस प्रकार डाउनलोड अपने खेत का रिकोर्ड ( जमाबंधी ) । Digital Sign Online Jamabandi

jamabandi e sign

खेती समाचार – किसानों को यह भी परेशानी होती है कि अपने खेत का रिकॉर्ड कैसे देखें, अपने किले की जानकारी कैसे प्राप्त करें आदि। इसके लिए बने रहें इस ब्लॉग पर बने रहें
जमाबंदी को ऑनलाइन निकाले से आपको पटवारी गिरदावर आदी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, आप अपने घर बैठे तहसीलदार यानि साइन जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं.  खेती समाचार – इस प्रकार डाउनलोड अपने खेत का रिकोर्ड ( जमाबंधी ) घर बैठे

जमाबंदी क्या है ? 

खेत की जमाबंदी या खेत की नक़ल यानी फर्द से किसान अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करता है और जमाबंदी में हम गांव, पटवार हल्का , तहसील का नाम देख सकते हैं और इसके अलावा हम काश्तकार का नाम और अन्य जानकारी भी देख सकते हैं जैसे कि किला नंबर, मुरबा नंबर, पत्थर नंबर और कमांड और अनकमांड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

किसानों को यह भी परेशानी होती है कि अपने खेत का रिकॉर्ड कैसे देखें, अपने किले की जानकारी कैसे प्राप्त करें आदि। इसके लिए बने रहें इस ब्लॉग पर बने रहें

जमाबंदी क्यु आवश्यक है ? 

जमाबंदी को ऑनलाइन निकाले से आपको पटवारी गिरदावर आदी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, आप अपने घर बैठे तहसीलदार यानि साइन जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं. खेती समाचार
जमाबंदी या नकल से किसान अपनी जमीन का जायजा ले सकता है और जमाबंदी से पत्थर नंबर, मुरबा नंबर, किला नंबर, कमांड और अनकमांड की जानकारी भी ले सकता है.
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग राज्य के पास अपने स्तर पर जमाबंदी निकालने के लिए अलग-अलग वेबसाइट हैं। राजस्थान की बात करें तो अपना खाता नाम की एक वेबसाइट है जिसके जरिए आप बिना साइन और डिजिटल साइन के जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने खेत की जमाबंदी कैसे डाउनलोड करें

  1. इसके लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर होना चाहिए जिसके माध्यम से आप जमाबंदी को ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं|
  2. सबसे पहले आपको बोर्ड की वेबसाइट लिंक https://apnakhata.raj.nic.in/ को गूगल क्रोम या किसी अन्य ब्राउजर में जाकर सर्च करना होगा।apna khata jamabandi
  3. इसके बाद अपना खाता राजस्व मंड्ल वेबसाईट का होम पेज खुल जायेगा । जिसमे आपको जिला चूने का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक कर के अपने जिले को सलेक्ट करे ।
  4. जिले का चयन करने के बाद तहसील चयन का विकल्प आएगा जिसमें आप अपनी तहसील का चयन करें, उसके बाद आप अपने क्षेत्र यानि चक ग्राम आदि का चयन करें।
  5. अपने क्षेत्र चक या गांव आदि का चयन करने के बाद आपको कुछ जानकारी भरनी है जैसे अपना नाम, शहर का नाम, गांव का नाम ओर पिन कोड आदि।kheti samachar
  6. जानकारी भरने के बाद आपको जमाबंदी प्र्तिलिपी पर क्लिक करना है, जिसमें आपको किसान का नाम या पहले से मौजूद किसान की जमीन का खाता नंबर डालना है और सेलेक्ट पर क्लिक करना है,
  7. चयन करने के बाद आपके सामने किसान की जमीन की जानकारी दिखने लगेगी और नीचे जाने पर आपको नकल सुचनार्थ और ई- हस्ताक्षर पर चयन कर जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं।kheti samachar

अन्य जानकारी – खेती समाचार

आधिकारीक वेबसाईट अपना खाता जमाबंधी – अपना खाता

खेती समाचार

 


दोस्तो को भेजे

Leave a comment

एक पत्रकार की कहानी जो एक मुसीबत में पड़ जाती है | U Turn movie सरसों की उन्नत खेती के लिये किसान करे ये काम जिससे होगी बम्पर पैदावार Corona Virus Latest News 2022-23 सर्दियों में कौन सी सब्जी खाएं | जानें ठंड के दिनों की सब्जियां 2023 गेहु कि फसल को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले मुख्य रोग 2023