पत्ता गोभी कि खेती । औसतन पैदावार 75-80 क्विंटल प्रति एकड़
पत्ता गोभी कि खेती जलवायु
सितंबर से अक्तूबर महीना, इसकी खेती के लिये तापमान 12°C से 30 °C तथा औसत वर्षा 12cm से 16cm ओर गर्मी मे 20cm से 26cm तक कि आवश्यकता होती है ।
पत्ता गोभी कि खेती भुमी

सभी तरह कि मिट्टी लेकिन अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी मे पौधे पोषक-तत्व से भरपुर होता है ।
पत्ता गोभी कि खेती उन्नत किस्मे
Kaveri, Pusa Mukta,Kopan hagen, Golden Acre, Pride of india,Pusa Drumhead, Ganga, Shriganesh gol, Hariana, Pusa synthetic आदि पत्ता गोभी कि उन्नत किस्मे है ।
पत्ता गोभी कि खेती बीज कि दर
नर्सरी में सबसे पहले पौध तैयार करें और बिजाई के 25-30 दिनों के बाद नए पौधे रोपाई के लिए तैयार है । बीज 1/2cm गहरे बिजने चहिये ।
पत्ता गोभी कि खेती खेत की तैयारी
मिट्टी को भुरभुरा करें। मिट्टी को समतल करें। आखिरी जोताई के समय अच्छी तरह से गले हुए गाय के गोबर को मिट्टी में अच्छी तरह मिलायें।
पत्ता गोभी कि खेती सिंचाई
पत्ता गोभी को खेत में लगाने के तुरंत बाद पहली सिंचाई दें। ज़मीन और वातावरण के अनुसार सर्दियों में 10-15 दिनों के बाद सिंचाई करें।
पत्ता गोभी कि खेती रोग एंव निवारण
रोग – कुतरा सुंडी एंव इसके हमले से बचाव के लिए मिथाइल पैराथियॉन या मैलाथियॉन 10 किलोग्राम बिजाई से पहले प्रति एकड़ मिट्टी में डालें।
पत्ता गोभी कि खेती फसल कि कटाई
गोभी के फूल के पूरे और बढ़िया आकार के होने पर कटाई करें ओर कटाई बाजार की मांग के अनुसार की जा सकती है।
मटर की खेती मे बम्पर पैदावार के लिये 10 महत्वपुर्ण टिप्स