तुलसी के 10 महत्वपूर्ण औषधीय उपयोग

दोस्तो को भेजे

तुलसी के 10 महत्वपूर्ण औषधीय उपयोग

जाने सर्दी मे जुखाम बुखार खांसी वह अन्य रोगों में तुलसी के 10 महत्वपूर्ण औषधीय उपयोग । सर्दी से बचाने वाली हर घर में आसानी से प्राप्त होने वाली रामबाण औषधि है तुलसी । तुलसी के 10 महत्वपूर्ण औषधीय उपयोग
आज हम ऐसी औषधि के बारे में आपको जानकारी देंगे जो प्रत्येक घर में मिलना एक सामान्य सी बात है परंतु उसके गुण सामान्य नहीं है यह भारतीय संस्कृति में एक पूजनीय पौधा माना जाता है और अनादि काल से इसका पूजन किया जाता है रहा है

क्यो है तुलसी इतनी उपयोगी

तुलसी के 10 महत्वपूर्ण औषधीय उपयोग
तुलसी के 10 महत्वपूर्ण औषधीय उपयोग

वर्तमान में भी धार्मिक लोग इसका पूजनीय उपयोग व स्वास्थ्य आवश्यकता हेतु उसका प्रयोग करते हैं पर वर्तमान समय में इसको एक खास धर्म से जोड़कर देखा जाता है परंतु हमें इसके उपयोगों को केवल धार्मिक आधार पर नहीं देखना चाहिए और इसका उपयोग पूर्ण मानव जाति के कल्याण में किया जाना चाहिए तो आज हम इस बहु गुण वाले पौधे के बारे में बताएंगे जो हमारी दिनचर्या में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा उसका नाम है तुलसी यह भारतीय संस्कृति में सामान्यत प्रत्येक घर में पाया जाता है इसके कई स्वास्थ्यवर्धक प्रयोग जिनको आज हम बताएंगे वर्तमान में सर्दी का समय आ गया है इसलिए बच्चे बूढ़े व युवाओं आदि मैं सर्दी जुखाम व अन्य समस्याएं घर में एक सामान्य सी बात होती है तो इस सामान्य औषधि के गुण असामान्य है इसके सभी जड़ तना पत्ती बीज उपयोगी है इसके पत्तों में एक विशेष प्रकार का प्रोटीन होता है जो पाचन वह श्वसन क्रिया को और भी अधिक तंदुरुस्त बनाता है

इसके मुख्य उपयोग विशेष रुप से सर्दी बुखार के लिए अन्य समस्या मैं निम्नलिखित है

तुलसी के 10 महत्वपूर्ण औषधीय उपयोग
Closeup nature view of Italian basil leaf on sunlight using as food ingredient and medicine concept
  • 1 . मलेरिया बुखार है वायरल बुखार में इसका उपयोग काफी लाभदायक होता है यह होने पर हमें 3-4 काली मिर्च 8-10 तुलसी के पत्ते लेने हैं काली मिर्ची वह तुलसी के पत्तों को चाय की भांति उबालकर इस पेय पदार्थ को दिन में दो बार उपयोग में लाना है आप देखेंगे कि इसके उपयोग से आपका बुखार मैं जल्द फायदा मिलेगा और पेट में रहने वाली सामान्य पीड़ा में भी आपके लिए फायदेमंद होगा
  • 2. दूसरा हमारे घरों में सामान्यत एक सदस्य के या अधिक लोगों के नजला आदि जैसी समस्या रहती है इसमें भी तुलसी काफी फायदेमंद है नजला जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए हमें 200 ग्राम तुलसी पत्र लेने हैं वह 100 ग्राम काली मिर्च तथा 100 ग्राम जायफल चूर्ण इन तीनों को मिलाकर इसमें थोड़ा पानी डालकर पीसना है फिर इसकी छोटी गोलियां बना लेवे फिर 22 गोलियां सुबह शाम को पानी के साथ 15 दिनों तक उपयोग में लाने है जिससे हमें यह नजला समस्या में फायदा मिलेगा
  • 3. कई बार देखा जाता है कि घरों में बच्चे गए सामान्य सदस्यों को बार-बार जुखाम लगने की स्थिति बनी रहती है यह कम रोग प्रतिरोधक क्षमता के लक्षण होते हैं ऐसी स्थिति में 5 तुलसी पत्र के साथ आधा चम्मच सोंठ चूर्ण मिलाकर 7 दिनों तक सेवन करें यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लाभकारी रहेगा
  • 4. कई बार बहुत से लोगों को काफी लंबे समय तक जुखाम रह जाता है जिसे पुराना जुखाम आदि कहते हैं ऐसी स्थिति में तुलसी के रस को नाक में डालना चाहिए यह पुराने जुकाम में काफी फायदेमंद रहता है
  • 5. सम्मानित बड़े बुजुर्गों में सांस फूलने वह बच्चों में श्वास नली में सूजन आ जाती है तथा खांसी वह गले की सूजन को दूर करने के लिए तुलसी के 5 पत्तों का रस वह एक चम्मच शहद को मिलाकर उसको उंगली द्वारा चाटने पर इन समस्याओं से राहत मिलती है
  • 6. पेट दर्द होने की स्थिति में एक चम्मच तुलसी रस एक चम्मच अदरक का रस वह 5 ग्राम गुड मिलाकर पीने से पेट दर्द में आश्चर्यजनक फायदा प्राप्त होता है
  • 7. हमारे यहां बड़े बुजुर्गों के भोजन के पश्चात आसरा वह पेट दर्द की अक्सर समस्याएं रहती है इन से निजात पाने के लिए हमें 57 तुलसी के पत्ते एक गिलास पानी में उबालकर छोटा आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाकर पीने से आफरा वह पेट दर्द की समस्या दूर हो जाती है
  • 8. पेट में कीड़ों की समस्या को दूर करने में तुलसी के बीज बहुत उपयोगी वह लाभकारी सिद्ध रहते हैं हमें तुलसी के 57 बीज वह एक चम्मच अजवाइन के साथ रात्रि में पानी के साथ लेना चाहिए जिससे हमारे पेट के कीड़े तीन-चार दिन में ही मर जाते हैं 8. हमें प्रतिदिन अपनी दैनिक क्रिया में नित्य प्रातः खाली पेट एक तुलसी पत्र सेवन करना चाहिए जिससे हमारी नाड़ी तंत्र को मजबूती मिलती है और हमारी याददाश्त बढ़ती है
  • 9. हमारे घरों में लगभग किसी ना किसी सदस्य के सर दर्द की समस्या होती है वह सामान्यत किसी भी व्यक्ति का सर दर्द होने लग जाता है तो ऐसी स्थिति में हमें तुलसी के पत्तों का 12 चम्मच रस और नींबू का रेस दोनों एक समान मात्रा में मिलाकर देना चाहिए किसी से सर दर्द दूर हो जाता है
  • 10. अगर किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सूजन की समस्या रहती है तो उसके लिए मैं तुलसी अत्यधिक फायदेमंद रहती है इसके लिए हमें तुलसी के पत्तों को पीसकर सूजन वाले स्थान पर रेप करना चाहिए जिससे सूजन की समस्याएं दूर हो जाती है

तुलसी के 10 महत्वपूर्ण औषधीय उपयोग

आशा करता हूं कि यह फायदे आपके जीवन में काम आए और अन्य लोगों को भी तुलसी के इन महत्वपूर्ण वह रामबाण फायदों का उपयोग बताएं ताकि वह भी तुलसी का दैनिक क्रिया में उपयोग मिलाकर अपने घर परिवार मैं रोगों से निजात पा सके ।

धन्यवाद

किसान भाईयो के लिये ताजा मंडी भाव –  देखे

तुलसी की खेती 

 


दोस्तो को भेजे

Leave a comment

एक पत्रकार की कहानी जो एक मुसीबत में पड़ जाती है | U Turn movie सरसों की उन्नत खेती के लिये किसान करे ये काम जिससे होगी बम्पर पैदावार Corona Virus Latest News 2022-23 सर्दियों में कौन सी सब्जी खाएं | जानें ठंड के दिनों की सब्जियां 2023 गेहु कि फसल को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले मुख्य रोग 2023